सम्मानित साथियो,
इस समान मंच पर आपका स्वागत है.
साथियो, इस ब्लॉग का प्राथमिक उद्देश्य है वर्षों से खाली पड़े उस स्थान को भरना है जिसको खासकर हमारे नेतृतवने सहा है. इतने लम्बे समय से कोई एक ऐसा स्थान नहीं था जहाँ सबकी जानकारी सबको बिना किसी दुविधा के मिले. हर जिले कि , हर स्कूल के व्याख्याताओं कि जानकारी मिले, हमारे पदाधिकारी हम तक पहुँच सकें और हम अपने पदाधिकारियों तक. इसका उद्देश्य है सब साथियों के बीच सेतु का कार्य करना . इसका उद्देश्य खबर प्रकाशित करना बिलकुल भी नहीं है. हमारे यहाँ प्रजातंत्र तो है पर हम एक जुट नहीं हैं. हमारे लिए सबसे बड़ा कार्य है की हम सब एक जगह पर उपलब्ध हों.हमारे लिए बड़े दुःख कि बात है कि हम संख्या में अधिक होते हुए भी अपने जायज , नियमानुसार अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहें हैं. अभी कुछ दिनों पहले हमने ब्लॉग में वेतन सम्बंधित खबर प्रकाशित की थी. उस पर हमें अलग अलग प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुई . साथियों, इस ब्लॉग पर हमारे आप जैसे सम्मानित साथियों से प्राप्त खबरें ही प्रकाशित की जाती हैं. आपके सुझाव के अनुसार अब हम खबर के साथ साथ उसके सूत्र का भी प्रकाशन करेंगे. पिछली खबर के लिए हम उन साथी का फ़ोन न. दे रहें हैं. (०९५०९०४०३५० राजेश पंवार व्याख्याता ) उनकी प्रतिक्रिया से आप हमें अवश्य अवगत कराएं यदि वो खबर सही नहीं होती है तो हमारे लिए बड़ी दुःख कि बात होगी. आप सब जानते है कि हमारी मांग सही और जायज है फिर भी यदि हमें संघर्ष करना पड़े तो अच्छी बात नहीं होगी. वर्तमान में रेसला के संगठन में सभी की भागीदारी व आपसी जानकारी का अभाव है. सभी व्याख्याता बंधुओं से निवेदन है कि इस मंच पर आयें और अपनी बात कहें. इसमें शामिल होना बड़ा ही आसान है. सबसे पहले अपनी जीमेल आई डी बनायें बटन पर जाएँ और ज्वाइन कर ले.
संगठित रहें, जागरूक रहें, आगे बढ़ें.
इस समान मंच पर आपका स्वागत है.
साथियो, इस ब्लॉग का प्राथमिक उद्देश्य है वर्षों से खाली पड़े उस स्थान को भरना है जिसको खासकर हमारे नेतृतवने सहा है. इतने लम्बे समय से कोई एक ऐसा स्थान नहीं था जहाँ सबकी जानकारी सबको बिना किसी दुविधा के मिले. हर जिले कि , हर स्कूल के व्याख्याताओं कि जानकारी मिले, हमारे पदाधिकारी हम तक पहुँच सकें और हम अपने पदाधिकारियों तक. इसका उद्देश्य है सब साथियों के बीच सेतु का कार्य करना . इसका उद्देश्य खबर प्रकाशित करना बिलकुल भी नहीं है. हमारे यहाँ प्रजातंत्र तो है पर हम एक जुट नहीं हैं. हमारे लिए सबसे बड़ा कार्य है की हम सब एक जगह पर उपलब्ध हों.हमारे लिए बड़े दुःख कि बात है कि हम संख्या में अधिक होते हुए भी अपने जायज , नियमानुसार अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहें हैं. अभी कुछ दिनों पहले हमने ब्लॉग में वेतन सम्बंधित खबर प्रकाशित की थी. उस पर हमें अलग अलग प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुई . साथियों, इस ब्लॉग पर हमारे आप जैसे सम्मानित साथियों से प्राप्त खबरें ही प्रकाशित की जाती हैं. आपके सुझाव के अनुसार अब हम खबर के साथ साथ उसके सूत्र का भी प्रकाशन करेंगे. पिछली खबर के लिए हम उन साथी का फ़ोन न. दे रहें हैं. (०९५०९०४०३५० राजेश पंवार व्याख्याता ) उनकी प्रतिक्रिया से आप हमें अवश्य अवगत कराएं यदि वो खबर सही नहीं होती है तो हमारे लिए बड़ी दुःख कि बात होगी. आप सब जानते है कि हमारी मांग सही और जायज है फिर भी यदि हमें संघर्ष करना पड़े तो अच्छी बात नहीं होगी. वर्तमान में रेसला के संगठन में सभी की भागीदारी व आपसी जानकारी का अभाव है. सभी व्याख्याता बंधुओं से निवेदन है कि इस मंच पर आयें और अपनी बात कहें. इसमें शामिल होना बड़ा ही आसान है. सबसे पहले अपनी जीमेल आई डी बनायें बटन पर जाएँ और ज्वाइन कर ले.
संगठित रहें, जागरूक रहें, आगे बढ़ें.
0 comments:
Post a Comment